Breaking News

0
पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 9 मार्च को उपद्रवियों को दंगों से रोकने में साहसिक भूमिका निभाने पर पानीपत जिले के जाट बाहुल्य सिवाह गांव की महिलाओं के जज्बे को सलाम करेंगे। हाल की घटनाओं से उपजे जातीय तनाव को समाप्त कर सामाजिक समरस्ता की नई पहल के लिए महिला एवं विकास मंत्री कविता जैन की पहल पर भाजपा के रणनीतिकारों ने इस दिशा में पग उठाया है।



प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव जैन की मांग पर व्यापारियों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की घोषणा भी शीघ्र संभावित है। रणनीतिकारों ने जी.टी. रोड क्षेत्र के इस गांव का नाम इसलिए भी सुझाया है कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जब सैलाब उमड़कर सड़क पर आ गया था तो इस गांव की महिलाओं ने आगे आकर उपद्रवियों को शहर की ओर कूच करने से रोका था, यद्यपि यह सिवाह में मोर्चा लगाकर खड़ी रहीं।

जिलाधीश समीरपाल सरों और पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की संयुक्त कारगर रणनीति थी परंतु इससे उपद्रवियों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। सिवाह में ट्रैफिक अवरुद्ध तो रहा परंतु कोई हिंसक घटना नहीं हुई। आपराधिक वारदातों के लिए कुख्यात सिवाह से बदनूमा दाग मिटने की मीडिया और भाजपा क्षेत्रों में जमकर प्रशंसा हुई, प्रशासन के अधिकारियों व सेना ने भी सिवाह की महिलाओं के साहस की प्रशंसा की है, इसलिए रणनीतिकारों ने सुझाव दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाला राज्यस्त्रीय समारोह सिवाह के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित कर इन महिलाओं के जज्बे को सलाम किया जाए।
इस क्षेत्र से विधायक भी भाजपा का है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है और औपचारिक रूप से इसकी घोषणा कर महिला शक्ति की सहानुभूति प्राप्त करने का प्रयास किया है।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top