0
हिसार :
हरियाणा नागरिक कल्याण परिषद का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर हिसार रेज के लोगों के लिए हिसार में ही पासपोर्ट सुविधा शुरू करने व आधार कार्ड की डिलीवरी जल्द करवाने की माग करेगा। इस संदर्भ में परिषद के पदाधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया। परिषद के महासचिव प्रो. एसएन टेलटिया ने बताया कि प्रधान श्रेयांस जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिसार रेज में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा की मांग की। हिसार रेंज में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद व भिवानी जिले आते है। इसके अलावा हिसार रेज में 4 विश्वविद्यालय, हिसार कैंट, बीएसएफ कैंट व कई केंद्रीय शोध फार्म मौजूद है। इसके बावजूद के लिए हिसार रेज के लोगों को अंबाला जाना पड़ता है। परिषद के उपप्रधान ईश्वर बिंदल व अशोक गुप्ता ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हिसार रेज के लिए अलग पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा दिये जाने की माग को लेकर जल्द ही परिषद का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेगा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद लोगों को कई महीनों बीत जाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिले हैं। इससे लोगों में रोष है। परिषद का शिष्टमंडल सीएम से मिलकर आधार कार्ड की डिलीवरी भी जल्द करवाने की माग करेगा। इस बैठक में परिषद के सलाहाकार व शिक्षाविद् डॉ. सुरेश मिश्रा, मंत्री सुरेश जैन बैंक वाले तथा सतपाल गर्ग भी उपस्थित रहे।
Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post a Comment

 
Top