0
रोहतक : आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर 16 अगस्त को जाटों की होने वाली आक्रोश रैली के लिए अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रचार अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने सोमवार को गांव लाढौत, भैयापुर, खेडी साध, कारोर व खरावड़ आदि गावों का दौरा किया। गाव लाढ़ौत में अपने प्रचार अभियान के दौरान समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने देशवाल खाप के प्रधान शिव धन देशवाल से देशवाल खाप का समर्थन मागा। इस मौके पर देशवाल खाप के प्रधान ने उन्हें आक्रोश रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आश्वासन दिया और केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ रोष भी प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच माला राम, वर्तमान सरपंच कदम सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मबीर देशवाल, समिति प्रधान धर्मपाल हुड्डा, महासचिव कैप्टन जगवीर मलिक, सचिव कैप्टन चाद राम फौगाट, प्रवक्ता वेदपाल हुड्डा, रणबीर मलिक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

 
Top