0
नई दिल्ली 
विकल्प स्कीम का दायरा बढ़ने के बाद अब अगर आपको मनपसंद ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिला तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं। आपको अगले 24 घंटे की ट्रेनों के विकल्प तो दिए ही जाएंगे, साथ ही यह भी बताया जाएगा कि पिछले स्टेशनों से आने वाली किन ट्रेनों में आपको टिकट मिल सकता है। 

रेलवे अधिकारी ने बताया
कि अगले कुछ महीनों में विकल्प का विस्तार हो जाएगा। दरअसल कुछ महीने पहले विकल्प योजना शुरू हुई थी। इसमें बुकिंग कराते वक्त पैसेंजर को डेस्टिनेशन के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिलता तो वेबसाइट पर दूसरी विंडो खुलती है, जिसमें बताया जा सकता है कि पैसेंजर की डिमांड वाली ट्रेन से दो घंटे पहले और बाद में उसी डेस्टिनेशन की और किन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल सकता है। 

विकल्प योजना के तहत अब उन ट्रेनों को भी शामिल किया जा रहा है जो बोर्डिंग पॉइंट के पिछले स्टेशनों से आने वाली हैं। मसलन अगर पैसेंजर नई दिल्ली से जम्मू के लिए टिकट लेना चाहता है और उसमें कन्फर्म टिकट नहीं है तो उस स्थिति में जयपुर से आकर जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेन का विकल्प भी वेबसाइट पर नई विंडो में पैसेंजर को नजर आएगा। 

नई सुविधा के जुड़ने से यात्रियों के पास ज्यादा ट्रेनों का विकल्प होगा। बताया जा रहा है कि अगले चरण में पैसेंजरों को उनके डेस्टिनेशन के आस-पास के स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को रेल बजट में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने विकल्प स्कीम का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। उसी घोषणा के तहत ही अब रेलवे यह तैयारी कर रहा है कि पैसेंजर्स को और विकल्प मिलें। इसके तहत ही अब यात्रियों की मनपसंद ट्रेन में कन्फर्म टिकट न मिलने पर सिर्फ दो-दो घंटे नहीं बल्कि 24 घंटे के भीतर उसी डेस्टिनेशन की जिन ट्रेनों में सीट उपलब्ध है, उसकी जानकारी वेबसाइट पर सामने आ जाएगी।

Post a Comment

 
Top