गुड़गांव : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा में व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में हरियाणा व्यापार मंडल के साथ मिलकर गुड़गांव के विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक व्यापारी सम्मेलन में करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक, गुडग़ांव के विधायक का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष व्यापारियों की तकलीफों को विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री के समक्ष व्यापारियों को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए भारी नुकसान का जायजा लेने और व्यापारियों से बात कर उनके नुकसान के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्होंने शुक्रवार को खुद झज्जर, रोहतक व भिवानी का दौरा किया। इन शहरों का दौरा करते हुए उन्होंने वहां बर्बादी का जो मंजर देखा वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। उन्हें यह देखकर बेहद पीड़ा हुई कि कई व्यापारियों का सब कुछ इस तरह बर्बाद हुआ कि उनके व उनके परिवार के लिए खाने को दाना तक नहीं बचा।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि इन शहरों से लौटने के बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि व्यापारियों को तत्काल च्यादा से च्यादा आर्थिक सहायता दिया जाना बेहद जरूरी है ताकि वे न केवल कारोबार को किसी प्रकार दोबारा शुरू कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर सकें। जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाकर खाक कर दिए गए हैं उन्हें 3000 वर्ग फुट के हिसाब से इमारत की क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जाए।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.