सना.यमन की साउथ सिटी अदन में शुक्रवार को एक ओल्ड एज होम पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि चार गनमैन्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार इंडियन नर्स भी हैं। हमलावर ने बुजुर्गों के हाथ बांधकर की उन पर फायरिंग...
- यहां के सिक्युरिटी ऑफिसर्स ने बताया कि हमलावर शुक्रवार को ओल्ड एज होम में घुसा और उसने बुजुर्गों और ननों को अलग हो जाने को कहा।
- हमलावरों ने बुजुर्गों के हाथ बांधकर उनपर भी फायरिंग की। यह होम अदन के शेख ओस्मान जिले में है।
- हमलावरों ने यहां के सिक्युरिटी गार्ड की भी हत्या कर दी।
- एक सिक्युरिटी ऑफिसर ने बताया कि हमले में आंतकी संगठन आईएसआईएस का हाथ हो सकता है, जो पिछले कुछ महीनों में यहां अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है।
- हालांकि, किसी भी ग्रुप ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
अदन में खराब है हालात
- बता दें कि प्रेसिडेंट अबेदरब्बो मंसूर हादी ने अदन को यमन की अस्थाई राजधानी घोषित कर रखा है।
- राजधानी सना पर सितंबर 2014 में हाउती विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था।
- सऊदी अरब सरकार की मदद से यहां की सरकार अल कायदा और इस्लामिक स्टेट आतंकियों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन आतंकी अदन में भी कई बम ब्लास्ट कर चुके हैं।
- सोमवार को शेख ओथमैन में सुसाइड कार ब्लास्ट मेें चार सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे।
- 17 फरवरी को हुए एक सुसाइड ब्लास्ट में इस्लामिक स्टेट ने 14 सैनिकों की हत्या कर दी थी।
- जुलाई में सरकार के कब्जे से पहले विद्रोहियों ने अदन को अपने कंट्रोल में ले रखा था।
- हमलों के कारण प्रेसिडेंट और सरकार के कई अन्य सीनियर ऑफिसर्स अपना ज्यादातर समय रियाद में बिता रहे हैं।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.