हिसार: हरियाणा जनहित कांग्रेस
(हजकां) सुप्रीमो और पार्टी
विधायक कुलदीप बिश्नोई और
उनकी विधायक पत्नी
रेणुका बिश्नोई ने राज्य
में जाट आरक्षण
आंदोलन के दौरान
हिंसा और आगजनी
के कारण भारी
जानमाल के
नुकसान
को देखते हुए
अपना एक माह
का वेतन दान
करने की घोषणा
की है। बिश्नोई
हिसार की आदमपुर
तथा रेणुका बिश्नोई
हांसी विधानसभा सीट
से पार्टी विधायक
हैं। यहां जारी
एक प्रेस विज्ञप्ति
में दोनों नेताओं
ने राज्य के
सभी सांसदों , मंत्रियों
,विधायकों, सरकारी अधिकारियों और
सामाजिक संगठनों से भी
दंगा पीड़ितों की
मदद के लिए
आगे आने की
अपील की है।उन्होंने कहा कि दो-दो पीढिय़ों की अथक मेहनत एवं आजीवन जमा पूंजी से खड़े किए गए प्रतिष्ठानों और दुकानों को एक पल में जला दिया गया। घटना से प्रभवित लोगों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। बिश्नोई ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के हांसी, हिसार, बवानीखेड़ा, उचाना आदि हलकों में दंगाईयों ने भारी तोडफ़ोड़ की है और शोरूम, दुकानें, ढाबे, बैंक और वित्तीय संस्थानों को आग लगा दी है। उन्होंने राज्य सरकार से भी इन प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की।
Post a Comment