Breaking News

0
नई दिल्ली. गुजरात के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी हमले की आशंका के बीच सोमनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। सिक्युरिटी काफी सख्त कर दी गई है। गुजरात में पहले से ही 200 कमांडो के साथ एनएसजी की चार टीमें मौजूद हैं। पठानकोट में भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो दिन पहले आया था अलर्ट...




1. कैसे मिला था अलर्ट?
-पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ ने शनिवार को अजीत डोभाल को गुजरात में 10 आतंकियों के घुसने के बारे में जानकारी दी थी।
- बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बेस पर डोभाल को ये इनपुट दिया था।
- ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत को इस तरह का अलर्ट भेजा।
2. गुजरात निशाने पर क्यों?
- गुजरात पुलिस के आईजी एके जडेजा ने बताया, ‘लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकी गुजरात में दाखिल होने की जानकारी मिली है। 
- यहां समंदर के रास्ते आतंकी घुस सकते हैं। इसलिए हर बोट पर निगरानी रखी जा रही है।
- बताया जाता है कि सोमनाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर है। इसलिए सिक्युरिटी एजेंसियां ज्यादा सतर्क हैं।
- गुजरात का अक्षरधाम मंदिर साल 2002 में आतंकी हमला झेल चुका है।
3. क्यों पुख्ता है हमले की साजिश के बारे में जानकारी?

- पठानकोट से 12 किमी दूर चटपटबनी गांव के पास शनिवार रात पाकिस्तान की गई फोन कॉल ट्रेस की गई।
- फोन में मंदिर पर हमले की बात की गई थी। जिस जगह खुफिया एजेंसियों ने कॉल ट्रेस की, वह एयरबेस से 12 किमी दूर है। 
- पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। 
- चटपटबनी शिव मंदिर के आसपास सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। यहां शिवरात्रि पर लगने वाला मेला भी कैंसल कर दिया गया। 
- रविवार सुबह डीआईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर हरदीप सिंह ढिल्लो भी मौके पर पहुंचे। 
- डीआईजी ने बताया कि इनपुट के बेस पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया कि कहीं पाकिस्तानी आतंकी यहां मौजूद न हों।
4. बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर
- भारत-पाक बाॅर्डर पर नरोट जैमल सिंह एरिया में कुछ लोगों ने पाकिस्तानी एयरफोर्स का हेलिकाॅप्टर देखा और पुलिस को जानकारी दी।
- हालांकि, बीएसएफ ने साफ किया कि भारतीय क्षेत्र में कोई हेलिकाॅप्टर नहीं आया।
- इससे पहले राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से गुब्बारे आ चुके हैं, जिसे लेकर खुफिया एजेंसियां पहले ही अलर्ट हैं।
5. दिल्ली में भी सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट

- खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 8-10 आतंकी भारत में घुसे हैं।
- सरोजनी नगर, लाजपत नगर जैसे इलाकों में सिक्युरिटी और कड़ी की गई है। 
- इसके अलावा मंदिरों की सिक्युरिटी भी बढ़ाई गई है।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top