वे स्थानीय विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश भाटिया, डी.डी.पी.ओ. नरेंद्र सारवान सहित विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों समेत जिले के विभिन्न गांव से आए सरपंच व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर सरपंचों ने बैठक के दौरान ही अपने अपने गांव की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल लगभग 37 लाख रूपए देने की घोषणा की। बैठक में 1-1 सरपंच अपने गांव की पंचायत की और से स्वेच्छा से राशि की घोषणा कर रहे थे।
बैठक में धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में 6207 पंचायतें हैं तथा उन्हें आशा है कि ये पंचायतें मुख्यमंत्री राहत कोष में शीघ्र स्वेच्छा से सहायता राशि जमा करवाएंगी। इसके साथ साथ भाईचारे को और मजबूत करके पूरे प्रदेश में सद्भावना व शांति का संदेश देने में ग्राम पंचायतें अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।
धनखड़ ने कहा कि पिछले दिनों हुई हिंसा से जान-माल का तो नुक्सान हुआ ही है, साथ ही इसकी आंच भाईचारे पर भी आई हैं। बैठक से पूर्व मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मौके पर ही पकड़ी गई है। सारी हिंसा सोची समझी साजिश के तहत थी। कांग्रेस के नेताओं का सारी जनता के सामने पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.