जाट समेत पांच जातियों को मिलेगा Haryana में आरक्षण का लाभ
New Delhi, जिस आरक्षण को लेकर हरियाणा तबाह हो गया उसपर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि विधानसभा के बजट सत्र में ही आरक्षण पर सरकार बिल लाएगी। जिसमें जाट समेत पांच जातियों को अरक्षण देने की बात शामिल होगी। खास बात ये है कि सरकार ये अरक्षण बगैर ओबीसी कोटे मे छेड़छाड़ के देगी। सरकार ने जाट, जाट सिख, बिश्नोई, रोड़ और त्यागी को इसमें शामिल किया है।
सरकार मुख्य सचिव की अगुवाई में समित गठित करेगी। समिति में सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। जिसमें हर राजनीतिक दल के एक एक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Post a Comment