हिसार
जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण रोहतक-दिल्ली मार्ग पर अभी भी रेल सेवा बाधित है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि धुरी-सिरसा पैसेंजर ट्रेन (54632), सिरसा-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन (54633) और हिसार-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन (54631) सोमवार को रद्द हैं।
उन्होंने बताया कि 12 ट्रेन सात मार्च तक रद्द रहेंगी। इसमें बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस (14520), दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (12481), जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस (19717), तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (14085), अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ एक्सप्रेस (12983) और पानीपत भिवानी एक्सप्रेस (14796) भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक हिसार-जींद पैसेंजर (54043) भी बंद रहेगी।
जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण रोहतक-दिल्ली मार्ग पर अभी भी रेल सेवा बाधित है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि धुरी-सिरसा पैसेंजर ट्रेन (54632), सिरसा-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन (54633) और हिसार-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन (54631) सोमवार को रद्द हैं।
उन्होंने बताया कि 12 ट्रेन सात मार्च तक रद्द रहेंगी। इसमें बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस (14520), दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (12481), जयपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस (19717), तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (14085), अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ एक्सप्रेस (12983) और पानीपत भिवानी एक्सप्रेस (14796) भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक हिसार-जींद पैसेंजर (54043) भी बंद रहेगी।
Post a Comment