0
नई दिल्ली मोदी सरकार के दूसरे आम बजट को सलामी देते हुए शेयर बाजार ने 700 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। बजट सत्र के बाद पहले कारोबारी दिन में यूरोप और एशियाई बाजारों से मिल रहे मजबूत आर्थिक सकेतों के बीच आज शेयर बाजार जबरदस्त रौनक नजर आ रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 7139 के स्तर तक पहुंच गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 707 अंकों की बढ़क के साथ 23,709.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें यह तेजी 3.08 फीसद की रही। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 221 अंकों की बढ़त के साथ 7208 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें यह तेजी 3.17 फीसद की रही।

दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ 68.26 के स्तर पर खुला है। माना जा रहा है कि बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर धीमी बिकवाली की वजह रूपये की कीमत में बढ़त देखने को मिली है। विशेषज्ञों की राय है कि बाजार में लौट रही रौनक की वजह से भी रूपये को संभलने में सहायता मिली है।

Post a Comment

 
Top