0
भिवानी  राज्य में आंदोलन के बाद शांत हुए माहौल को देखते हुए भिवानी में कर्फ्यू हटाने के बाद आज कई दिनों बाद जिले के महाविद्यालय खोले गए। हालांकि विद्यार्थियों की गिनती कम ही रही। वहीं बंसीलाल यूनिवर्सिटी सहित कई कॉलेज नहीं लगे क्योंकि विद्यार्थियों की कम संख्या होने के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी गई।

इस दौरान भिवानी पुलिस चौकस रही और हालात पर अपनी पैनी नजर बनाई रखी। कुछ बच्चे जो कॉलेज अटैंड करने आए थे ने कहा कि इस आंदोलन से उनकी पढ़ाई काफी बाधित हुई है। बच्चे ने अपील करते हुए कहा कि अब प्रदेश के लोग शांति बनाए रखें। वहीं पुलिस अधिकारियो का कहना है कि पुलिस की नजर शरारती तत्वों पर है ताकि कोई अफवाह न फैला सके इसके लिए विद्यार्थियों के पहचान पत्र देखकर ही कॉलेज में प्रवेश करवाया जा रहा है।

Post a Comment

 
Top