सिरसा : डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा कि हरियाणा में आरक्षण की आड़
में आगजनी, लूट की घटनाओं के पीछे आपसी रंजिश, गुंडा तत्वों का काम हो सकता है या ये
राजनीतिक दुश्मनी के कारण हो सकता है। कोई जाति इस तरह का काम नहीं कर सकती। डेरा
चीफ ने कहा कि पहले लोग अपने आप को छोटा नहीं कहलवाते थे लेकिन अब आरक्षण के लिए
अपने आप को एक दूसरे से छोटा दिखाने की होड़ लगी हुई है।
डेरा प्रमुख ने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। डेरा प्रमुख ने JNU में देश विरोधी नारे लगाने की घटना को गलत बताया और कहा कि जो लोग इसे सही ठहराते हैं वे पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं क्योंकि जिस देश में रहते हैं उसका कर्ज हम कभी चुका ही नहीं सकते।
डेरा प्रमुख ने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। डेरा प्रमुख ने JNU में देश विरोधी नारे लगाने की घटना को गलत बताया और कहा कि जो लोग इसे सही ठहराते हैं वे पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं क्योंकि जिस देश में रहते हैं उसका कर्ज हम कभी चुका ही नहीं सकते।
Post a Comment