0
फरीदाबाद. जिलासड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत बड़ा सुधार होने वाला है। अब शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ऑटो पार्किंग समेत अन्य एजेंडा तैयार किया जा रहा है। इस बारे में 29 फरवरी को डीसी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 9 बजे कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव भारत भूषण के अनुसार इसमें 29 जनवरी को आयोजित की गई मासिक बैठक में सम्बन्धित मुद्दों पर लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा नए एजेंडे पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह है एजेंडा
एजेंडामें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, ऑटो रिक्शा पार्किंग प्रावधान, सड़़क गति अवरोधक, जेब्रा क्रासिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग कट, अग्रिम सूचना बोर्ड, सड़क सुरक्षा शिक्षा जागरूकता, टोल प्लाजा मामले, स्कूल बसों के चालक परिचालकों की पुलिस वेरिफिकेशन तथा स्कूल बसों की जांच से सम्बन्धित मुद्दों को शामिल किया गया है।

मीटिंग में होंगे उपस्थित
बैठकमें ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, दोनों एसडीएम, नगराधीश, हुडा के अधीक्षण अभियन्ता, हरियाणा रोडवेज के जिला महाप्रबंधक नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता के अलावा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), बिजली वितरण निगम, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास सोसायटी, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित राजकीय महिला महाविद्यालय, पं. जेएलएन राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय कालेज तिगांव के प्राचार्य समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया बैठक में डीसी चंद्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार सभी सदस्य अधिकारियों से आवश्यक विचार-विमर्श करने के बाद एजेंडा में शामिल मुद्दों का निदान करने के निर्णय लिए जाएंगे।

Post a Comment

 
Top