0
देहरादून (उत्तराखंड).राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान की तरफ पहली गोली नहीं चलाएगा। लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली चली तो जवाब हम ऐसा देंगे कि फिर वो हमारी गोलियों को गिन भी नहीं पाएगा।
हिंदुस्तान की बर्बादी के नारे सहन नहीं कर सकते...
- होम मिनिस्टर उत्तराखंड के खाटिमा में एक प्रोग्राम के दौरान स्पीच दे रहे थे।
- यहां दो दिन का ‘खाटिमा फेस्टिवल’ शनिवार को शुरू हुआ। राजनाथ चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे।
- राजनाथ ने कहा, ‘पहली गोली अपनी तरफ से नहीं चलनी चाहिए। लेकिन पाकिस्तान गोली चलाता है तो अपने तरफ से चलती गोली गिननी नहीं चाहिए।’
- उन्होंने जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों का भी जिक्र किया। कहा- हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन ‘हिंदुस्तान की बर्बादी’ जैसे नारे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
- होम मिनिस्टर ने कहा- मैं आपको एक बात का भरोसा दिलाता हूं, हमें इस बात की चिंता नहीं है कि हम सत्ता में फिर आएंगे कि नहीं लेकिन ये तय है कि हम देश की एकता पर आंच नहीं आने देंगे।
तीन साल में खत्म कर देंगे माओवाद

- राजनाथ ने कहा कि तीन साल में देश से माओवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। 
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इंटरनल सिक्युरिटी को मजबूत बनाया है। पहले 162 जिले माओवाद से प्रभावित थे लेकिन अब यह 141 रह गए हैं। 
- उनके मुताबिक, बॉर्डर पर आतंकी वारदातें भी अब पहले से काफी कम हुई हैं। हमने जवानों को छूट दी है कि वे आतंकियों को खत्म करने में कोई संकोच नहीं करें।

Post a Comment

 
Top