0
जयपुर.2016 का साल शिक्षा विभाग में बंपर नौकरियां लेकर आया है। इस साल शिक्षा विभाग को 41 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। तृतीय श्रेणी और व्याख्याता भर्ती की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। अब सरकार ने सैकंड ग्रेड (वरिष्ठ अध्यापक) के 12900 शिक्षकों की भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग ने विषयवार पदों की गणना का काम पूरा कर लिया है और प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया है। अब वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी।

माना जा रहा है कि जून-जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वर्तमान में 13098 पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती और 15 हजार पदों पर रीट के जरीए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनको मिला लिया जाए तो 41 हजार नए शिक्षक शिक्षा विभाग को मिल सकेंगे।

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि वरिष्ठ अध्यापकों के 12900 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Post a Comment

 
Top