0
चंडीगढ़। नेक्टर लाइफ साइंसेज लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर और डायरेक्टर डाॅ. दिनेश दुआ को सीआईआई चंडीगढ़ काउंसिल का नया चेयरमैन चुना गया है। जेआरईडब्लू ग्रुप के रोहित ग्रोवर को बनाया सीआईआई चंडीगढ़ काउंसिल का वाइस चेयरमैन चुना गया है।

डाॅ. दुआ को हेल्थ केयर, फार्मास्युटिकल, पेट्रोकेमिकल और कंज्यूमर गुड्स के क्षेत्र में काफी अनुभव है। दुआ लाइफ साइंसेज से जुड़ी एकोर्न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। यह यूएस की 100 फीसदी सब्सिडी वाली यूएस की कंपनी थी। वह मल्टीनेशनल आर्गनाइजेशन के साथ काम भी करते रहे हैं। सोनाफी ट्वेंटीज, बर्गर पेंट और लार्ज इंडियन कारपोरेट्स मसलन रिलायंस, जुबिलेंट आर्गेनोसिस, जाइडस कैडिला हेल्थकेयर और इंटरनेशनल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्ट्रेटजिक बिजनेस यूनिट वोकार्ट के प्रेसीडेंट रहे।

Post a Comment

 
Top