डेरा प्रमुख और रॉक स्टार बाबा ने दावा किया है कि उनकी फिल्म MSG-2 ने 200 दिनों में 505 करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने दावा किया यह फिल्म अभी भी हरियाणा, पंजाब और यूपी में चल रही है। वहीं फिल्म के सफल होने पर मंगलवार को राम रहीम के समर्थकों ने जश्न मनाया।आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के 12वें दिन तक कई बड़े सिनेमाघर और PVR हाऊसफुल रहे। इससे पहले भी इस फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी एक ट्वीट के मुताबिक कहा गया था कि 'MSG 2- द मैसेंजर' ने रिलीज के पहले हफ्ते करीब 42.69 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई थी। राम रहीम सिंह की जल्द ही अगली फिल्म भी आने वाली हैजो कि ‘वैदिक अवधारणाओं’ पर आधारित होगी। उन्होंने कहा,‘‘फिल्म का नाम ‘ऑनलाइन गुरुकुल’ होगा। यह वैदिक अवधारणाओं पर आधारित होगी जो विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरित करेगी।’’ इससे पहले राम रहीम फिल्म ‘एमएसजी द मैसेंजर’ बना चुके हैं।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment