0
रोहतक.वित्त एवं उद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में हुए उपद्रव के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र था और उसे काफी पहले से प्लान किया गया था। उपद्रव के दौरान आगजनी के लिए चीन में बना बर्निंग कोयला इस्तेमाल हुआ है। यह बर्निंग कोयला दुबई से मार्केटिंग किया गया। इस पर मेड इन दुबई का टैग लगा मिला है। उन्होंने कहा कि विधायक मनीष ग्रोवर ने भी इस तरह के पैकेट के अवशेष मुझे दिखाए थे। इसके अलावा कई अन्य सबूत भी जांच के दौरान मिल रहे हैं। इनका भी खुलासा जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद किया जाएगा।


हरियाणा के वित्त एवं उद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गुरुवार को रोहतक के पीड़ित उद्योगपतियों व व्यापारियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने खुलासा किया कि उपद्रव के दौरान रोहतक शहर में घटनास्थल पर बर्निंग कोयले के पैकेट पड़े हुए मिले हैं, जो चीन में बने हुए हैं। यह मामला उनके और सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने लाया गया है इसकी जांच जारी है। यह कोयला लंबे समय तक जलता रहता है और आगजनी में इससे ज्यादा तबाही होती है। इसी वजह से दुकानें व मकानें बुरी तरह खाक हो गए। जलने के बाद चीजों के अवशेष भी कम ही बचे हैं।
उपद्रव के दौरान सक्रिय रहे बाहरी राज्यों के लोग
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि दंगों के दौरान कर्फ्यू के समय भी बाहरी राज्यों के लोगों की सक्रियता रोहतक में बहुत अधिक रही है। यहां पर कई तरह के मोबाइल नंबरों की सूचना भी मिली है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे की सच्चाई को जानना जरूरी है। कुछ ऐसी ताकत सक्रिय थी, जो हरियाणा को खुशहाल होते नहीं देखना चाहती।
पीड़ित व्यापारियों ने दिए थे पैकेेट : विधायक
विधायक मनीष ग्रोवर ने बताया कि उन्हें कुछ पीड़ित व्यापारियों ने अपनी दुकानों से मिले बर्निंग कोयले के पैकेट लाकर दिए थे। मैंने कोर कमेटी की बैठक से पहले इन्हें सीएम को दिया। लैब में इनकी जांच करवाकर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Post a Comment

 
Top