बेंगलुरू
हाकी इंडिया ने सीनियर और जूनियर पुरूष राष्ट्रीय हाकी टीमों के कोचिंग शिविर बेंगलुरू में लगाने की आज घोषणा की। दोनों शिविर की शुरूआत सात मार्च से होगी। सीनियर टीम का शिवर आठ अप्रैल जबकि जूनियर टीम का शिविर दो अप्रैल को संपन्न होगा।
दोनों शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में होंगे।
इस साल होने वाले रियो ओलंपिक और जूनियर विश्व कप को देखते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सीनियर शिविर में 33 जबकि जूनियर शिविर में 32 संभावित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Post a Comment