0
हमीरपुर.40 वर्षों के बाद आखिर मार्च माह से पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस वर्ग की बेसिक पेंशन में 2 से 4 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। जिन्होंने सेना के अलावा डीएससी की 15 साल नौकरी में कार्यकाल पूरा किया होगा उन्हें दोनों पेंशन में बढ़ोतरी लाभ मिलेगा।
एरियर का एकमुश्त लाभ मिलेगा
पूर्व सैनिक जो स्वयं जीवित पेंशन ले रहे हैं उन्हें एरियर की पहली किस्त का पैसा एक मार्च को उनके अकाउंट में आ जाएगा जबकि फैमिली पेंशनर्स को एरियर का एकमुश्त लाभ अगले माह मिलेगा। प्रदेश के एक लाख से ज्यादा पेंशनर्स सेना में इस लाभ के दायरे में आएंगे।
यह है वन रैंक वन पेंशन
दरअसल पिछले 40 वर्षों से पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को उठाते रहे हैं। जो नए सेवानिवृत्त हो रहे हैं व जो 2006 से पहले के सेवानिवृत्त हैं उनकी बेसिक पेंशन में ज्यादा फर्क है। पुराने सेवानिवृत्त पेंशनर्स को बेसिक कम होने से डीए जुड़ने पर भी एक समान पेंशन लाभ नहीं मिल पा रहा था।
समान पेंशन की मांग उठाते रहे
सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त सैनिक सभी को एक समान पेंशन की मांग उठाते रहे। अब इसे रिवाइज्ड करने का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन कई पूर्व सैनिक संगठन अभी भी इसमें प्रॉपर लाभ न मिलने की बात कहकर इसमें ज्यादा सुधार की मांग उठा रहे हैं। वन रैंक वन पेंशन की मांग को प्रदेश के पूर्व सैनिकों व नेताओं ने भी कई मंचों से उठाया।
यूपीए ने 500 करोड़ का प्रावधान किया था
कांगड़ा दौरे के दौरान राहुल गांधी के सामने स्क्वाड्रन लीडर बृजलाल धीमान सहित पूर्व सैनिकों ने इसे रखा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस मामले को उठाया। तब केंद्र में यूपीए सरकार ने 500 करोड़ का प्रावधान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों के समय सुजानपुर में आश्वासन दिया।
एक हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया
पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल जब सांसद थे तो उन्होंने सबसे पहले संसद में इस मांग को उठाया था। वन रैंक वन पेंशन के लिए प्रदेश से प्यार चंद राणा ने दिल्ली में भूख हड़ताल में भाग लिया। कर्नल जेजे सिंह भी वहां डटे रहे। भाजपा ने 500 से एक हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया। अब इसे पूर्व सैनिकों तक पहुंचाया जा रहा है।
फैमिली पेंशनर्स को एेसे लाभ
फैमिली पेंशनर्स को भी बेसिक बढ़ेगी। पहले मिनिमम 3500 बेसिक थी, लेकिन अब सिपाही एक्स 28 वर्ष 7145, वाई ग्रुप 7070, ऑनरेरी नायब एक्स ग्रुप 7770, वाई 7070, नायक टीएस एक्स ग्रुप 8525, वाई 7170, ऑनरेरी हवलदार 8525 व 7374, हवलदार 9793 व 7995, ऑनरेरी नायब सूबेदार 11,205 व 8783, नेवी केवल 10,335, नायब सूबेदार 11,958 व 10,742, सूबेदार 13,643 व 10,690, सूबेदार मेजर 13,348 व 13045, ऑनरेरी कै.17010 बेसिक 28 वर्ष नौकरी पर एक्स व वाई ग्रुप के लिए ये बेसिक होगी।
19 माह का एरियर, 6-6 माह बाद चार िकस्तों में अाएगा
पूर्व सैनिकों को एक जुलाई 2014 से 29 फरवरी 2016 तक एरियर का भी लाभ मिलना है। सिपाही से लेकर ऑनरेरी कै. रैंक व अन्य को एरियर के तौर पर 30 हजार से लेकर डेढ़ लाख से ज्यादा तक का लाभ मिलेगा। बेसिक पेंशन 2 से 3 हजार रुपए तक बढ़ेगी। अगले माह से सभी की बेसिक पेंशन रिवाइज्ड होगी, मार्च में एरियर की पहली किस्त ही मिलेगी।
डीएससी को ये लाभ
सेना पेंशन के अलावा जिन पूर्व सैनिकों ने 15 वर्ष तक डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प में नौकरी की है व पेंशन मिल रही है उन्हें दोहरा लाभ मिलेगा। सिपाही जिन्होंने 18 वर्ष तक दूसरी नौकरी की उन्हें 6493, ऑनरेरी नायब 6493, नायब 6920, ऑनरेरी हवलदार 6960, हवलदार 7173, ऑनरेरी नायब सूबेदार 7173, नायब सूबेदार 8753, सूबेदार 30 वर्ष पर 10,635, सूबेदार मेजर 12,780 बेसिक होगी।

Post a Comment

 
Top